नमस्कार।
स्वागत है आपका हमारे इस सांस्कृतिक हिंदी ब्लॉग “आज का त्यौहार” पर। इस बात से हम भली भाँति अवगत हैं की, भारत एक बहु-सांस्कृतिक देश है जहां हर दिन कोई न कोई त्योहार मनाया जाता है। हमारी संस्कृति में त्योहारों का बहुत महत्व है क्योंकि ये हमारी परंपराओं और मूल्यों से जुड़े हुए हैं। हमारा यह ब्लॉग “aajkatyohar.com” भारत के विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों पर केंद्रित है।
हमारा उद्देश्य आप लोगों तक सभी प्रकार के पर्व और त्योहारों के विषय में सरल और सठिक जानकारी हिंदी में प्रदान करना है। हम जानते हैं कि आपको ऐसे काफ़ी सारे ब्लॉग और वेबसाइट इन्टरनेट पर मिल जाएँगी, लेकिन उनमें से अधिकतर में प्रदान की गयी जानकारी ग़लत या पुरानी होती है। हमारी यही कोशिश रहेगी की आप तक सभी चीजें सही और आसान तरीक़े से पहुँच सके।
हमने इस ब्लॉग की शुरुआत इसलिए की है क्योंकि हमें लगता है कि हमारी अगली पीढ़ी को हमारी सांस्कृतिक विरासत और त्योहारों के बारे में जानना बहुत ज़रूरी है। हमारा मानना है कि त्योहार हमें एक-दूसरे से जोड़ते हैं और हमारे जीवन में खुशियों को लाते हैं।
इस ब्लॉग पर आप सभी प्रमुख त्योहार, तिथि, ग्रहण, मुहूर्त और पक्ष इत्यादि के बारे में पढ़ पाएंगे। हम आशा करते हैं की यह ब्लॉग आपको भारत के विविध सांस्कृतिक त्योहारों से रूबरू कराएगा।
आपका पूर्ण रूप से स्वागत है, हमारी यात्रा में साझेदारी करने के लिए।